
Ind Vs Eng Test: 35 रन का ओवर...जबरदस्त चेज़, एजबेस्टन टेस्ट में मिला टी-20 का मज़ा
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट हुआ, जिसमें पांच दिन फुल रोमांच देखने को मिला. तीन दिन मैच में पकड़ बनाने के बाद भी भारत हार गया. इस सबसे इतर मैच में ऐसे कई रिकॉर्ड बने, जिसने टेस्ट में टी-20 का मज़ा दिला दिया.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया एजबेस्टन टेस्ट मैच कई मायनों में यादगार साबित हुआ है. इस आखिरी टेस्ट के लिए फैन्स को एक साल के लिए इंतज़ार करना पड़ा, क्योंकि पांच टेस्ट मैच की सीरीज़ के चार मैच पिछले साल हो गए थे और आखिरी टेस्ट मैच अब हुआ है. भारत को यह मैच 7 विकेट से गंवाना पड़ा और इसी के साथ सीरीज़ भी 2-2 से बराबर हो गई. इस टेस्ट मैच की कई खास बातें रहीं, क्योंकि यहां रिकॉर्ड बने. ये जमाना टी-20 क्रिकेट का है और जिस तरह से इंग्लैंड ने खेल दिखाया वो पूरा सबूत देता है कि टेस्ट क्रिकेट में भी वही मज़ा अब आने लगा है. एजबेस्टन टेस्ट में ऐसे वो कौन-से मौके दिखे, जिन्होंने टेस्ट में भी टी20 का मज़ा दिया जानिए... एक ओवर में 35 रन आईपीएल और टी-20 क्रिकेट में अक्सर हमें महंगे ओवर देखने को मिलते हैं, जहां रन बरस रहे हैं. लेकिन एजबेस्टन टेस्ट के एक ओवर में 35 रन बने, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन बनाए. इसमें 29 रन बुमराह के बल्ले से निकले, जबकि 6 रन एक्स्ट्रा थे.पंत का फैंटा ऋषभ पंत का अंदाज़ निराला है, वह ऐसी पारी खेलते हैं कि विरोधी टीम टेंशन में आ जाती है और कुछ हदतक अपनी टीम भी. ऋषभ ने पहली पारी में जो काउंटर अटैक किया, उसने शुरुआत में इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था. ऋषभ ने सिर्फ 111 बॉल में 146 रन बना डाले, जिसमें 19 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
क्लिक करें: राहुल द्रविड़ की रणनीति हो रही फेल? बार-बार फिसड्डी साबित हो रही है टीम इंडिया बेयरस्टो का डबल धमाल जॉनी बेयरस्टो इस वक्त अपने क्रिकेट करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में जॉनी बेयरस्टो ने सेंचुरी जड़ी और इंडिया के हाथ से मैच पूरी तरह छीन लिया. पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ने 106 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ 114 रन बना दिए.
77 ओवर में 378 रन भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए रिकॉर्ड 378 रनों का टारगेट दिया था. इंग्लैंड के पास इसे चेज़ करने के लिए डेढ़ दिन का वक्त था, लेकिन यहां कमाल हो गया. इंग्लैंड ने बैज़बॉल नीति अपनाई और सिर्फ 77 ओवर में ही इस टारगेट को चेज़ कर दिया. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हुई जिसके आगे टीम इंडिया के बॉलर्स फेल नज़र आए.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












