
IND vs ENG ODI Series: मजबूरी में लिए 2 फैसले रोहित शर्मा के लिए बने वरदान, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले मिला कॉम्बिनेशन!
AajTak
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.
IND vs ENG ODI Series: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.
पहला मजबूरी वाला फैसला श्रेयस को खिलाना था
पहला मैच नागपुर में 6 फरवरी को हुआ था, जिसमें श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाने का फैसला किया था. मगर आखिरी समय पर विराट कोहली फिट नहीं हुए और फिर उन्हें बेंच पर बैठाना पड़ा. उस स्थिति में कोहली की जगह प्लेइंग-11 में श्रेयस को मौका दिया गया था.
कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में श्रेयस को मजबूरी में खिलाया था. मगर यही प्लेयर उस मैच का असली मैच विनर भी साबित हुआ था. नागपुर वनडे में श्रेयस ने चौथे नंबर पर आकर 36 गेंदों पर 59 रनों की अहम पारी खेली थी. इसके बदौलत टीम को जीत मिली थी. मैच के बाद खुद श्रेयस ने इसका खुलासा किया था.
उन्होंने कहा था कि पहले उन्हें बेंच पर बैठाने का फैसला हुआ था, लेकिन कोहली के अनफिट होने के चलते मौका मिला. इसी पारी के बदौलत श्रेयस को दूसरे मैच में भी बाहर नहीं बैठाया गया. इस वजह से कप्तान रोहित को मजबूरी में दूसरा फैसला लेना पड़ा.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.

सीरीज जीत के बाद गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा-विराट कोहली को किया इग्नोर? चर्चा में इस क्रिकेटर का बयान
विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल के अलावा टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में उनका पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है. रोहित-कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया.

एक बार फिर सज चुका है एजेंडा आजतक का महामंच. देश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल आजतक के इस दो दिवसीय कार्यक्रम का ये 14वां संस्करण है. जिसके दूसरे दिन मंच पर विशेष तौर पर आमंत्रित थे- शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिगेज, आईसीसी महिला विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेटर. सेशन 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं कै!' में उनसे बल्ला, जज़्बा और जज़्बात पर बात हुई. देखिए पूरा सेशन.










