
IND vs Eng 5th Test Day 1 Live Score: धर्मशाला टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू, 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने पहनाई कैप... इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाजी
AajTak
India vs England 5th Test Day 1 Live Cricket Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच आज (7 मार्च) से धर्मशाला में हैं. भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से आगे है. इस टेस्ट में देवदत्त पडिक्क्ल का डेब्यू हुआ है. मैच में टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच से जुड़े अपडेट्स, लाइव स्कोर के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
England vs India, Dharamshala 5th test Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच आज (7 मार्च) से धर्मशाला में है. मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में भारतीय टीम की ओर से देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू हुआ है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा यह टेस्ट मैच रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो का 100 टेस्ट है.
112 साल बाद भारतीय टीम बनाएगी ऐतिहासिक रिकॉर्ड?
भारतीय टीम ने 7वीं बार टेस्ट में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज जीती है. अब यदि भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला भी अपने नाम करती है, तो वो टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारकर अगले सभी 4 मैच जीतने का है.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 ही बार ऐसा हुआ है. सबसे पहले 1897-98 के दौरान हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद फिर दूसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही यह उपलब्धि दोहराई. उन्होंने एशेज सीरीज 1901/02 में इंग्लैंड को 4-1 से रौंदा था. वहीं भारत के नाम 17 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.
इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में एक बदलाव

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












