
IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में भारतीय खिलाड़ियों की जमकर खातिरदारी... परोसे जाएंगे ये लजीज पकवान
AajTak
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए लिए राजकोट पहुंच चुके हैं. भारतीय खिलाड़ी सयाजी होटल में रुके हुए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से जीत हासिल की, वहीं भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 106 रनों से जीता था. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मुकाबला काफी अहम होगा.
भारतीय खिलाड़ियों को परोसे जाएंगे ये डिश
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट पहुंच चुके हैं. भारतीय खिलाड़ी स्थानीय सयाजी होटल में रुके हुए हैं और वह 19 तारीख तक यहां रहेंगे. राजकोट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर खातिरदारी हो रही है. भारतीय खिलाड़ी गुजराती और सौराष्ट्र के स्पेशल काठियावाड़ी फूड का लुत्फ उठा रहे हैं.
वैसे तो भारतीय क्रिकेटर्स का फूड और शेड्यूल पूरा फिक्स्ड होता है, पर राजकोट आकर टीम इंडिया के खिलाड़ी गुजराती और काठियावाड़ी खाना पसंद करते हैं. होटल के डायरेक्टर उर्विश पुरोहित ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि टीम इंडिया के प्लेयर्स के लिए 13 फरवरी को गुजराती और कठियावाड़ी फूड का इंतजाम किया गया है.
13 फरवरी को सुबह के नाश्ते में फाफड़ा जलेबी, खाखरा, गाठिया, थेपला, खमन दिया जाएगा. वहीं डिनर में खास काठियावाड़ी फूड- दही तिखारी, वघारेलो रोटलो, खिचड़ी कढ़ी परोसा जाएगा. होटल के डायरेक्टर ने ये भी बताया कि टीम इंडिया के क्रिकेटर्स काठियावाड़ी फूड बहुत पसंद करते है. उन्होंने बताया कि केएल राहुल को खिचड़ी-कढ़ी बहुत पसंद है. जब महेंद्र सिंह धोनी राजकोट आते थे तो वो भी खिचड़ी-कढ़ी खाते थे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सौराष्ट्र के रॉयल कल्चर को उजागर करता हुआ रॉयल हेरिटेज थीम का प्रेसिडेंशियल सुईट रूम अलॉट किया गया है. होटल के डायरेक्टर ने बताया कि भारतीय प्लेयर्स पूरी दुनिया में जाते है और उन्हें सभी जगह वेस्टर्न स्टाइल का रूम मिलता है. लेकिन उन्हें यहां थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












