
IND vs ENG 3rd ODI: 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट', मैच के बाद जॉनी बेयरस्टो ने ऋषभ पंत को लगाया गले
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 125 रनों की नाबाद पारी खेली. मैच की समाप्ति के बाद जॉनी बेयरस्टो ने ऋषभ पंत को गले से लगा लिया.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मैनचेस्टर में आयोजित तीसरे वनडे मुकाबले में पांच विकेट से मात देकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अहम भूमिका निभाई. पंत नाबद 125 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें 16 चौके एवं दो छक्के शामिल थे. पंत के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह पहला शतक रहा.
खेल कोई भी हो हार-जीत तोे होती रहती है. ऐसे में तीसरे वनडे मैच की समाप्ति के बाद भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खेल भावना की अनूठी मिसाल पेश की. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें जॉनी बेयरस्टो जीत के बाद पवेलियन लौट रहे ऋषभ पंत से गले मिलते दिखाई दे रहे हैं.
पंत ने बनाया ये रिकॉर्ड
ऋषभ पंत अब एशिया के बाहर वनडे इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए है. वहीं, इंग्लिश जमीं पर यह कारनामा करने वाले वह सिर्फ दूसरे भारतीय विकेटकीपर हैं. इससे पहले राहुल द्रविड़ ही बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड में शतक लगा पाए थे. द्रविड़ ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.
एशिया के बाहर शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर (वनडे में)
राहुल द्रविड़ 145 बनाम श्रीलंका, टाउंटन 1999

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












