
Ind Vs Eng 2nd T20: विराट कोहली आए तो बाहर कौन जाएगा? इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
AajTak
तीन टी-20 मैच की सीरीज़ में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. दूसरे टी-20 में बड़े स्टार्स की वापसी हो रही है, ऐसे में देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में किसे मौका देते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का दूसरा टी-20 मुकाबला शनिवार को खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. यह टी-20 काफी खास है, क्योंकि इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत बड़े स्टार्स की टीम में वापसी हो रही है. लेकिन यह चिंता का विषय भी है, क्योंकि बड़े स्टार्स वापस आएंगे तो फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों का क्या होगा. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को मात दी. यहां युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन भी किया, लेकिन दूसरे टी-20 में बड़े चेहरों का प्लेइंग-11 में आना लगभग पक्का ही माना जा रहा है. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा दूसरे टी-20 से टीम इंडिया के साथ जुड़ रहे हैं. अगर सभी को प्लेइंग-11 में जगह मिलती है तो किसे बाहर किया जाएगा. ईशान किशन, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल जैसे प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरे टी-20 में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11 रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहलपहले टी-20 में ये थी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
बता दें कि पहले टी-20 में टीम इंडिया ने 198 का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसमें हार्दिक पंड्या की फिफ्टी भी शामिल थी. जवाब में इंग्लैंड की बैटिंग विफल साबित हुई और टीम सिर्फ 148 रन ही बना पाई. भारत ने पहला मैच 50 रनों के बड़े अंतर से जीता, हार्दिक पंड्या ने फिफ्टी के अलावा चार विकेट भी लिए थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











