
IND vs ENG 2nd ODI: कटक में इंग्लैंड से सावधान रहे टीम इंडिया... दोनों देशों के बीच हुए 5 मैच, डरावने हैं आंकड़े
AajTak
IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलने उतर रही है. टीम इंडिया नागपुर वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. लेकिन यहां भारतीय टीम के आंकड़े इंग्लैंड के खिलाफ उतने शानदार नहीं हैं.
IND vs ENG 2nd ODI Cuttack Head to Head: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में होना है. इंग्लैंड की टीम वनडे फॉर्मेट में कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत पर भारी है. उसने 5 में से यहां 3 मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम केवल दो बार जीत सकी है. दूसरी ओर भारतीय टीम यहां कुल मिलाकर ओवरऑल 17 वनडे मुकाबले खेली है. इनमें उसने 13 मैच जीते हैं, 4 मुकाबलों में उसे हार मिली है.
इंग्लैंड की टीम ने कटक के बाराबती स्टेडियम में कुल 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, इसमें एक मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में हुआ. वहीं शेष 5 मुकाबले उसने भारत के खिलाफ खेले हैं. कुल मिलाकर इंग्लैंड ने कटक में 4 मैच जीते (3 जीत भारत के खिलाफ और 1 पाकिस्तान के खिलाफ) हैं, वहीं 2 मैचों में भारत से हार मिली है.
भारत जीत सकती है लगातार आठवां वनडे मैच यहां भारतीय टीम कोई मैच आखिरी बार 6 नवंबर 2003 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से हारी थी. एक और दिलचस्प आंकड़ा यह है कि कटक के स्टेडियम में पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था. 17 जनवरी 1982 को हुए उस मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. उस मुकाबले में सुनील गावस्कर ने 87 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली थी.
भारतीय टीम पिछले 7 वनडे भारतीय टीम कटक के बाराबती स्टेडियम में जीती है. ऐसे में जब रोहित ब्रिगेड रविवार को खेलने उतरेगी तो उसके पास वनडे में 'अट्ठा' ( कटक में वनडे में लगातार आठवीं जीत) बनाने का रिकॉर्ड रहेगा. भारतीय टीम 24 जनवरी 2007 के बाद से यहां लगातार सभी मैच जीती है.
बाराबती में सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम? कटक के बाराबती स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. सचिन ने यहां 10 मैचों की 10 पारियों में 469 रन बनाए हैं. यहां उनका एवरेज 84.81 का रहा है. मौजूदा टीम में विराट कोहली का यहा रिकॉर्ड खराब है. उन्होंने यहां 4 वनडे मैचों में 29.50 के एवरेज से 118 रन बनाए हैं, यहां उनका सर्वाधिक स्कोर 85 है. वहीं रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 143 रन 71.50 के एवरेज से बनाए हैं. रोहित के यहां 2 अर्धशतक हैं. वहीं बाराबती में सबसे ज्यादा वनडे विकेट संयुक्त रूप से अनिल कुंबले, रवींद्र जडेजा, अजीत अगरकर, ईशांत शर्मा के नाम हैं. इन सभी ने 7-7 विकेट झटके हैं.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.








