
Ind vs Eng 1st Test Match: भारत की 'स्पिनबॉल' से टकराएगा इंग्लैंड का 'बैजबॉल'... कल हैदराबाद में होगी जोरदार जंग
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल (25 जनवरी) से खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. कोहली के बगैर भारतीय टीम इस मैच में उतरेगी, कोहली निजी कारणों से शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे.
India vs England 1st Test Match: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज कल (25 जनवरी) होने जा रहा है. पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी.
पिछले 12 साल से टेस्ट क्रिकेट में अपनी सरजमीं पर चले आ रहे भारत के दबदबे को कड़ी चुनौती मिलने जा रही है. आक्रामकता की नई परिभाषा (बैजवॉल) गढ़ने वाली इंग्लैंड टीम गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की टीम को टक्कर देगी. पांच टेस्ट मैचों का शुरुआती मुकाबला हैदराबाद में सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.
2012 से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीता इंग्लैंड
भारत को आखिरी बार अपनी धरती पर 2012 में एलेस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. उसके बाद से भारत ने लगातार 16 सीरीज जीती है, जिनमें 7 में ‘क्लीन स्वीप’ किया है.
इस दौरान भारत ने अपनी मेजबानी में 44 टेस्ट खेले और सिर्फ तीन में पराजय का सामना किया. अगर दबदबे की बात की जाए और अस्सी के दशक की वेस्टइंडीज या उसके बाद की ऑस्ट्रेलियाई टीम भी कहीं नहीं ठहरती.
पिछले एक दशक में इस प्रदर्शन के पीछे अनुकूल पिचों और गेंदबाजों का भी योगदान रहा, जिन्हें पता था कि इन पिचों का फायदा कैसे उठाना है. भारत की कामयाबी की गाथा लिखने में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की भी अहम भूमिका रही.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












