
Ind vs Eng: मैदान पर क्यों हुई कोहली और स्टोक्स की भिड़ंत? सिराज ने बताई पूरी घटना
AajTak
अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और बेन स्टोक्स बीच मैदान पर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच काफी देर तक बहस चली. फिर मैदानी अंपायरों वीरेंद्र शर्मा और नितिन मेनन ने आकर मामला शांत करवाया.
अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और बेन स्टोक्स बीच मैदान पर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच काफी देर तक बहस चली. फिर मैदानी अंपायरों वीरेंद्र शर्मा और नितिन मेनन ने आकर मामला शांत करवाया. ये पूरी घटना क्यों हुई इसका खुलासा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद किया. मो. सिराज ने कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी. विकेट बैटिंग के लिए अच्छा था इसलिए हमने संयम के साथ गेंदबाजी करने का फैसला किया. सिराज ने कहा कि विराट भाई ने कहा कि हम सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर रहे हैं और हम उन्हें बदलते रहेंगे ताकि हमें पूरा आराम मिल सके. विराट भाई ने मेरा छोर बदलकर उधर से गेंदबाजी करवाई जहां से ईशांत कर रहे थे. मुझे उधर से ज्यादा मूवमेंट मिली. सिराज ने कहा कि वह अपनी हर गेंद में पूरी ताकत लगाते हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया हो या या भारत, मैं जहां भी बोलिंग करता हूं अपनी पूरी ताकत लगाता हूं. मेरी कोशिश होती है कि हर बार पूरा प्रयास करूं. बेन स्टोक्स और विराट कोहली के बीच हुई बहस पर सिराज ने कहा कि बेन स्टोक्स ने मुझे गाली दी तो मैंने विराट भाई को बताया. इसके बाद विराट भाई ने संभाल लिया.
6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











