
IND vs ENG: ना बल्ले से रन, कीपिंग भी फीकी... केएल राहुल ने गंवाया गोल्डन चांस, क्या अहमदाबाद में ऋषभ पंत को मिलेगा मौका?
AajTak
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कटक वनडे में भी निराश किया. राहुल सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राहुल इससे पहले नागपुर वनडे में भी महज 2 रन बना पाए थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी (रविवार) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. मुकाबले में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली. रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.
राहुल का फ्लॉप शो जारी...
रोहित शर्मा ने तो फॉर्म में वापसी कर ली, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इस मैच में भी निराश किया. राहुल सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राहुल इससे पहले नागपुर वनडे में भी महज 2 रन बना पाए थे. दोनों मुकाबले में राहुल के पास मैच फिनिश करने का मौका था, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने से पहले ही पवेलियन लौट गए.
केएल राहुल पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भी वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे. तब उन्होंने दो पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. तब तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को मौका मिला था. देखा जाए तो राहुल पिछले चार वनडे मैचों में 10.75 की औसत से 43 रन ही बना सके हैं, जो इस फॉर्मेट में उनके खराब फॉर्म को बयां करता है.
कटक वनडे में केएल राहुल की विकेटकीपिंग भी फीकी रही. राहुल की गलती से ही जो रूट को जीवनदान मिला. दरअसल राहुल की सलाह पर कप्तान रोहित शर्मा ने रूट के खिलाफ DRS नहीं लेने का फैसला किया. मगर रिप्ले में साफ दिखा कि बॉल मिडिल स्टम्प पर लग रही थी. रिप्ले देखने के बाद कप्तान रोहित को पछतावा हुआ और वो विकेटकीपर राहुल पर नाराज दिखे. बता दें कि LBW के लिए DRS लेने में विकेटकीपर की कॉल बेहद जरुरी होती है.
क्या पंत को मिलेगा मौका?

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.

सीरीज जीत के बाद गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा-विराट कोहली को किया इग्नोर? चर्चा में इस क्रिकेटर का बयान
विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल के अलावा टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में उनका पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है. रोहित-कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया.

एक बार फिर सज चुका है एजेंडा आजतक का महामंच. देश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल आजतक के इस दो दिवसीय कार्यक्रम का ये 14वां संस्करण है. जिसके दूसरे दिन मंच पर विशेष तौर पर आमंत्रित थे- शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिगेज, आईसीसी महिला विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेटर. सेशन 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं कै!' में उनसे बल्ला, जज़्बा और जज़्बात पर बात हुई. देखिए पूरा सेशन.










