
Ind vs Eng: गावस्कर ने कोहली की रणनीति पर उठाया सवाल, बोले- स्टोक्स के सामने अश्विन को मौका क्यों नहीं?
AajTak
चौथे टेस्ट की शुरुआत तो भारत ने शानदार की है, लेकिन बेन स्टोक्स को लेकर कोहली की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं. टेस्ट करियर में 11 बार बेन स्टोक्स को आउट कर चुके स्टार स्पिनर आर अश्विन को इंग्लैंड की पारी के 19वें तक गेंद नहीं सौंपी गई. कोहली की इस रणनीति पर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. एक समय उसके तीन विकेट 30 रनों पर गिर चुके थे. शुरुआती झटके के बाद इंग्लैंड की ओर से अनुभवी बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने मोर्चा संभाला. चौथे टेस्ट की शुरुआत तो भारत ने शानदार की है, लेकिन बेन स्टोक्स को लेकर कोहली की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं. टेस्ट करियर में 11 बार बेन स्टोक्स को आउट कर चुके स्टार स्पिनर आर अश्विन को इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर तक गेंद नहीं सौंपी गई. कोहली की इस रणनीति पर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए हैं.
6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











