
Ind vs Eng: कोहली ने आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में दिखाया गुस्सा, वीडियो वायरल
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की दूसरी पारी में भी बल्ले से नाकाम रहे. वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की दूसरी पारी में भी बल्ले से नाकाम रहे. वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. (Photo-Getty Images) कोहली सैम कुरेन का शिकार बने. कप्तान कोहली आउट होने के बाद निराश नजर आए. वह ड्रेसिंग रूम में गुस्सा करते दिखे. उन्होंने नैपकिन पेपर फेंक दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Photo-Getty Images) कोहली को बाद में बालकनी में भी निराश बैठे हुए देखा गया. उनके पास दूसरी पारी में फॉर्म में आने का मौका था. वह अच्छी बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने अपना ट्रेडमार्क कवर ड्राइव शॉट भी खेला था. लेकिन करन की एक गेंद पर उन्होंने बल्ला लगा दिया और विकेट के पीछे बटलर को कैच थमा बैठे. (Photo-Getty Images) Hard to see you like this King #ENGvIND pic.twitter.com/QWYDdPB3GfMore Related News

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












