
IND vs ENG: एमएस धोनी का एक और कीर्तिमान खतरे में... ऋषभ पंत ने इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि हासिल की. पंत ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में एक विदेशी विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है.
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि हासिल की. पंत ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में एक विदेशी विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है. पंत ने यह कारनामा तीसरे दिन के पहले सत्र में पूरा किया, जब उन्होंने 86 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
पंत जब बल्लेबाजी के लिए आए, तो टीम इंडिया एक नाजुक मोड़ पर थी. शुभमन गिल के आउट होते ही भारत पर दबाव बढ़ गया था. गिल ने इस टेस्ट में विराट कोहली का इंग्लैंड में किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था. लेकिन जैसे ही उन्हें क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा, पंत ने केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और एक अहम शतकीय साझेदारी की.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड, लॉर्ड्स में रच दिया इतिहास
इंग्लैंड में विदेशी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज़्यादा पचास से ज़्यादा रन की पारियां (टेस्ट में)
1. ऋषभ पंत (भारत)– 8 पारी (20 पारियों में) 2. एमएस धोनी (भारत) – 8 पारी (23 पारियों में) 3. जॉन वेट (दक्षिण अफ्रीका) – 7 पारी (27 पारियों में) 4. रॉडनी मार्श (ऑस्ट्रेलिया) – 6 पारी (35 पारियों में) 5. जॉक कैमरून (दक्षिण अफ्रीका) – 5 पारी (14 पारियों में)
चोट के बावजूद जुझारूपन दिखाया













