
IND vs ENG: इंग्लैंड के फॉर्म ने बढ़ाया टीम इंडिया की टेंशन, क्या खत्म होगा 15 साल का सूखा?
AajTak
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के हौसले काफी बुलंद हैं. जॉनी बेयरस्टो और जो रूट काफी खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं.
टीम इंडिया को अगले महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच यह पांचवां टेस्ट मैच 1-5 जुलाई तक एजबेस्टन में खेला जाना है. यदि भारतीय टीम इस पांचवें मुकाबले में ड्रॉ या जीत हासिल कर लेती है तो वह टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लेगी. वैसे भी भारत ने लगभग 15 साल से इंग्लिश जमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
भारत ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी. भारतीय टीम ने उस सीरीज के पहले और तीसरे मैच को ड्रॉ कराया था, जबकि नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट को 7 विकेट से जीता था. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में पिछली तीनों टेस्ट सीरीज (2011, 2014, 2018) गंवाई थी. अबकी बार भारतीय टीम यह तो सुनिश्चित कर चुकी है कि वह सीरीज नहीं हारेगी.
वाडेकर-कपिल ने भी रचा था इतिहास
1971 में अजीत वाडेकर की अगुआई में भारत ने पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी. तीन मैचों की उस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. फिर ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को भारत ने 4 विकेट से जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की. फिर साल 1986 में कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी.
लॉर्ड्स में खेले गए पहला टेस्ट मैच को भारत ने 5 विकेट से जीता, जो इस ऐतिहासिक मैदान पर उसकी पहली टेस्ट जीत थी. फिर लीड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में को भारत ने 279 रनों से जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. बर्मिंघम में खेला गया तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.
शानदार फॉर्म में है इंग्लैंड की टीम

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











