
IND vs BAN 3rd T20I Score LIVE: हैदराबाद में कप्तान सूर्या ने जीता टॉस, बांग्लादेश की टीम करेगी पहले गेंदबाजी, भारत की बल्लेबाजी
AajTak
India vs Bangladesh 3rd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच आज (12 अक्टूबर) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच है. भारतीय टीम ग्वालियर और दिल्ली में शुरुआती 2 टी20 मैच जीतकर पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है. तीसरे मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
India vs Bangladesh 3rd T20I Scorecard: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज (12 अक्टूबर) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने ग्वालियर और दिल्ली में खेले गए दोनों टी20 मैच जीत थे. इस तरह भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हैं.
इस मैच में कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव बेंच पर बैठे रवि बिश्नोई को मैच में मौका दिया, वहीं अर्शदीप सिंंह को आराम दिया गया. मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
भारत और बांग्लादेश की सीरीज में क्या हुआ? पहला मैच ग्वालियर में हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने 127 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 71 गेंदों में ही 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 222 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में बांग्लादेश टीम 135 रन ही बना सकी और 86 रनों से मैच गंवा दिया.
बांग्लादेश के खिलाफ हमेशा भारत का पलड़ा भारी भारत और बांग्लादेश की टीमें जब भी टी20 सीरीज में आमने-सामने आई हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं, आखिरी मुकाबला (मौजूदा सीरीज से पहले) 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में हुआ था.15 सालों के दरयान दोनों देशों के बीच 16 टी20 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बार जीत मिल सकी है. यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था. जहां बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. यदि पिछले 5 टी20 मुकाबलों में टक्कर की बात करें, तो इस दौरान भारत को ही जीत मिली है.
भारत की हैदराबाद टी20 में प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादवबांग्लादेश की हैदराबाद में प्लेइंग इलेवन: परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











