
Ind Vs Ban 1st Test: भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश को झटका, कप्तान को एम्बुलेंस में ले जाना पड़ा अस्पताल
AajTak
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को पहले टेस्ट मैच से पहले अस्पताल ले जाया गया है. भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है, दोनों ही टीमें इस मिशन के लिए तैयार हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार से शुरू हो रहा है. चटगांव में होने वाले इस मैच से पहले मेजबान बांग्लादेश को झटका लगा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ तकलीफ हुई, जिसकी वजह से उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाना पड़ा. बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, मंगलवार सुबह शाकिब अल हसन जैसे ही मैदान पर प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तब उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाना पड़ा. उनके साथ सपोर्ट स्टाफ का एक मेंबर भी एम्बुलेंस में गया था, ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि क्या शाकिब अल हसन पहला मैच खेल पाएंगे.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि शाकिब अल हसन के साथ कुछ सीरियस नहीं है, क्योंकि मैदान पर उस वक्त कोई अन्य वाहन नहीं था इस वजह से उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल जाना पड़ा. उन्हें हल्की से जकड़न थी, ऐसे में चेकअप के लिए वह अस्पताल गए.
क्लिक करें: रोहित की जगह ये प्लेयर करेगा ओपनिंग! पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की रणनीति
कुछ वक्त के बाद शाकिब अल हसन वापस मैदान लौटे, हालांकि उन्होंने ट्रेनिंग नहीं की. यही वजह है कि बांग्लादेशी कैम्प में चिंता का माहौल बना हुआ है. बता दें कि भारतीय समयानुसार भारत-बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच बुधवार सुबह 9 बजे शुरू होना है.
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, एबादत हसन, खालिद अहमद, लिटन दास, हसन जॉय, मेहदी हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नजमुल शंतो, नुरुल हसन, रहमान रजा, शरीफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, यासिर अली, जाकिर हसनबांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज पहला टेस्ट- 14-18 दिसंबर, चटगांव दूसरा टेस्ट- 22-26 दिसंबर, ढाका

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












