
Ind vs Ban 1st Test: गांगुली से लेकर रोहित तक... भारत का बांग्लादेश पर टेस्ट मैचों में 24 साल से जारी ये रिकॉर्ड, चेन्नई टेस्ट में दिखा जलवा
AajTak
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से पराजित किया. भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह 12वीं जीत रही. दोनों देशों के बीच अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 280 रनों से धांसू जीत हासिल की. बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 234 रनों पर ही सिमट गई. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा.
रोहित शर्मा ने बरकार रखा ये सिलसिला
भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में यह 179वीं जीत रही. भारत के 92 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, उसके द्वारा जीते गए मैचों की संख्या हारे गए मैचों से ज्यादा है. भारत ने 580 मैचों में 178 मैच गंवाए भी हैं. वहीं 222 मैच ड्रॉ रहे और एक मैच टाई भी रहा. भारत की बांग्लादेश के खिलाफ रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले भारत ने साल 2017 में हैदराबाद टेस्ट मैच में 208 रनों से जीत हासिल की थी.
Victory by 2⃣8⃣0⃣ runs in the 1st Test in Chennai 🙌#TeamIndia take a 1⃣-0⃣ lead in the series 👏👏 Scorecard ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/wVzxMf0TtV
देखा जाए तो भारतीय टीम की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में यह 12वीं जीत रही. दोनों देशों के बीच अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें से केवल दो मुकाबले ड्रॉ (2007, 2015) रहे. बाकी के मैचों में भारत का दबदबा रहा. यानी भारत टेस्ट क्रिकेट में अब तक बांग्लादेश से हारा नहीं है. सौरव गांगुली की कप्तानी में ये सिलसिला शुरू हुआ था, उसे अब मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भी बरकरार रखा है.
बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच लगभग 24 साल पहले नवंबर 2000 में खेला गया था. तब भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. उसके बाद गांगुली की ही कप्तानी में भारत ने 2004 में बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया. फिर राहुल द्रविड़ (2007), महेंद्र सिंह धोनी (2010), विराट कोहली (2017, 2019) और केएल राहुल (2022) की कप्तानी में भी भारत ने बांग्लादेश को पराजित किया था.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.







