
Ind Vs Ban: फ्लॉप सीनियर खिलाड़ी, अटपटे फैसले... बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की ऐसे हुई किरकिरी
AajTak
अब समय आ गया है... टीम इंडिया 2022 में अपने प्रदर्शन को सामने रखते हुए कुछ ऐसे बदलाव करे, जो नए साल में बेहतर नतीजे दे सकें. भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय इस खेल को नए ढंग से संवारने का वक्त आ गया है. टीम प्रबंधन कुछ कड़े फैसले के साथ इसे साकार कर सकता है.
आखिरकार बांग्लादेश दौरे का समापन हुआ. साथ ही खत्म हुआ भारतीय क्रिकेट का यह साल. अब नए साल में आगे टीम इंडिया का क्या होगा, ये भविष्य के गर्भ में है. हालांकि गुजरते साल ने यह लगभग साफ कर दिया है कि अब कुछ कड़े फैसले लेने ही होंगे, तभी भारतीय टीम की डगमगाती नैया को संभाला जा सकता है. 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल तक पहुंचने के अलावा लगातार दो वर्ल्ड कप (2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप) की चुनौतियां टीम इंडिया के सामने खड़ी हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से भारत के नाम जरूर रही, पर टीम में वह आक्रामकता नजर नहीं आई, जिसका कार्यकारी कप्तान केएल राहुल ने दौरा की शुरुआती प्रेस कॉन्फ्रेंस में वादा किया था. प्लेइंग इलेवन को लेकर अटपटे फैसलों पर भी सवाल उठने स्वाभाविक हैं. भारतीय गेंदबाजों ने तो दोनों टेस्ट में 40 विकेट निकाले, लेकिन विरोधी टीम को आखिर तक खेलने का मौका देने से टीम दूसरा टेस्ट गंवाने की कगार पर जा पहुंची थी... वो तो भला हो रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर का, जिन्होंने 71 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
आक्रामक फैसले नहीं ले पा रही टीम इंडिया
मीरपुर टेस्ट के चौथे दिन पिच उतनी आसान नहीं थी, लेकिन 145 रनों का मामूली लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत को जान झोंकनी पड़ी. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ आक्रामकता तो दिखानी ही चाहिए थी. भारत ने ऐसी पिच पर अत्यधिक रक्षात्मक खेल दिखाने की गलती की. इससे बांग्लादेश के स्पिनरों को हावी होने का मौका मिल गया. श्रेयस और अश्विन ने सराहनीय साझेदारी कर भारत को हार से बचाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नए साल में घरेलू सीरीज से पहले शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन और चयन में भारी गफलत को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
स्पिन से धोखा खा रहे मौजूदा बल्लेबाज
मौजूदा पीढ़ी के बल्लेबाज स्पिन को बखूबी नहीं खेल पा रहे हैं और उनकी इस कमजोरी की पोल फिर खुल गई. विराट कोहली खुद बड़े बल्लेबाज हैं, लेकिन 22 गेंदों में एक रन की पारी को वह भूल जाना चाहेंगे. भारत ने पहले टेस्ट में 8 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे कुलदीप यादव को भी बाहर रखने की गलती थी. टर्निंग पिच पर तीसरे स्पिनर के रहने से भारत तीसरे दिन ही जीत सकता था.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












