
IND vs AUS Shubman Gill: पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बूस्टर डोज... प्रैक्टिस पर लौटा ये धुरंधर, कंगारुओं की लगाएगा क्लास
AajTak
एडिलेस्ट टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाना है, जिसके चलते भारतीय टीम गुलाबी गेंद से जमकर प्रैक्टिस कर रही है. भारतीय टीम मनुका ओवल में 30 जनवरी से प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी.
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 295 रनों से रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारतीय टीम की ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत रही. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से लीड ले ली. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
पिंक बॉल से प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया
चूंकि एडिलेस्ट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है, जिसके चलते भारतीय टीम गुलाबी गेंद से जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इसी कड़ी में भारतीय टीम मनुका ओवल में 30 जनवरी से प्रधान मंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी. उधर दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आई है.
📍 Canberra Snippets from #TeamIndia's visit to the Parliament house ahead of the two-day pink ball match against PM XI 👌👌 The Indian Cricket Team was hosted by the Honourable Anthony Albanese MP, Prime Minister of Australia.#AUSvIND pic.twitter.com/cnwMSrDtWx
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्रैक्टिस शुरु कर दी है, जो पर्थ टेस्ट से बाहर रहे थे. शुभमन को पर्थ टेस्ट से पहले भारत-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. शुभमन ने 29 नवंबर (शुक्रवार) को मनुका ओवल में बारिश के बीच अभ्यास किया. उन्होंने सबसे पहले थ्रोडाउन का सामना किया. इसके लगभग आधे घंटे बाद उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और यश दयाल का नेट्स पर सामना किया.
अब पूरी उम्मीद शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. गिल यदि दूसरे टेस्ट में खेलते हैं, तो केएल राहुल को लोअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करनी होगी. राहुल ने पर्थ टेस्ट में ओपनिंग की थी, मगर रोहित शर्मा की वापसी के बाद अब ओपनिंग स्लॉट उनके लिए उपलब्ध नहीं है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












