
IND vs AUS, Pitch Report Weather: मेलबर्न टेस्ट में 5वें दिन कैसी होगी पिच? गावस्कर ने बताया भारत को फायदा मिलेगा या नहीं
AajTak
IND vs AUS, Pitch Report Weather: मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला किया और 474 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए. इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी में 105 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बना लिए.
IND vs AUS, Pitch Report Weather: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. चौथे दिन खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवाकर 228 रन बनाए. जबकि पहली पारी में उसे 105 रन की बढ़त मिली थी.
इस तरह दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल मिलाकर 333 रनों की लीड बना ली है. जबकि आखिरी विकेट अब भी बाकी है. नाथन लायन 41 और बौलेंड 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 110 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की साझेदारी हुई.
अब मैच का पांचवां दिन काफी रोमांचक होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिराने या पारी घोषित होने के बाद भारतीय टीम को टारगेट चेज करना होगा. ऐसे में फैन्स यह बात जरूर जानना चाह रहे हैं कि आखिर पांचवें दिन पिच और मौसम कैसा रहेगा.
पांचवें दिन बैटिंग के लिए पिच शानदार रहेगी
पिच के बारे में लीजेंड सुनील गावस्कर ने आजतक से बात की है. उन्होंने कहा, 'खेल खत्म होने (चौथे दिन) के बाद मैंने जाकर पिच देखी. पिच पर कोई गड्ढे और कोई दरारें नहीं हैं. पिच बहुत अच्छी है. पहले दिन पिच पर काफी घास थी, लेकिन अब धूप की वजह से पिच पर घास दिखाई नहीं दे रही है. फॉलो थ्रू के निशान नहीं हैं.'
गावस्कर ने कहा, 'रोलर भी दो बार हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया जब बैटिंग करने आएगी तो वो रोलर इस्तेमाल करेगी. फिर भारतीय टीम बैटिंग करने जाएगी तो वो भी रोलर इस्तेमाल करेगी. तो पांचवें दिन जो भी थोड़े बहुत गड्ढे होंगे वो सपाट हो सकते हैं.'

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












