
IND vs AUS Final, World Cup 2023: रोहित शर्मा आज इस पुरानी टेक्निक से करेंगे कंगारुओं को चित, प्लेइंग-11 के लिए ये है 'हिटमैन' का गेम प्लान
AajTak
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 पर सबकी निगाहें रहेंगी.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया छठी बार टाइटल जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगा. भारत ने अबतक एक चैम्पियन की तरह खेल दिखाया है और उसने लगातार दस मैच जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत दो मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार आठ मैचों में विजय हासिल की है.
भारत की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव?
फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे. ये देखना होगा कि भारत इस मैच में कोई बदलाव करता है या नहीं. अहमदाबाद में काली मिट्टी से बनी पिच पर धीमा टर्न मिल सकता है, लेकिन भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन को तीसरे स्पिनर के तौर पर उतारने की संभावना नजर नहीं आती. जब ग्रुप स्टेज में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था तो रविचंद्रन अश्विन भी प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. हालांकि वह चेपॉक का मैदान था, जहां की पिच स्पिनर्स के काफी मुफीद मानी जाती है.
Behind those iconic photos, some fun-filled ones 🤩#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/u7NYd3Q7KV
सेमीफाइनल मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए थे और 9 ओवरों में 74 रन लुटाए थे. प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में भारत के पास सिराज का विकल्प मौजूद हैं, लेकिन कप्तान रोहित शायद ही विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करें. वैसे भारतीय टीम ने पिछले छह मैचों में जो प्लेइंग-11 उतारा, उसने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ऐसे में प्लेइंग-11 में अगर कोई बदलाव ना हो तो हैरानी की बात नहीं होगी. यानी रोहित पुराना फॉर्मूला ही इस मैच में उपयोग कर सकते हैं.
टॉस जीतकर बैटिंग लेना चाहेंगे रोहित?

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












