
IND vs AUS Final: रोहित शर्मा ने कर दिया खेल, प्लेइंग-11 में किसे मिलेगी जगह? बता दिया फाइनल का प्लान
AajTak
फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. ये देखना होगा कि भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव होता है या नहीं. कप्तान रोहित शर्मा से प्लेइंग-11 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (19 नवंबर) क्रिकेट वर्ल्ड कप का आज फाइनल मुकाबला होना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. ये देखना होगा कि भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव होता है या नहीं.
वैसे फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे. ये देखना होगा कि भारत इस मैच में कोई बदलाव करता है या नहीं. हालांकि जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से प्लेइंग-11 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया.
Hello from the Narendra Modi Stadium, the largest cricket stadium in the world 🏟️👋 All In Readiness for the #CWC23 Final 🏆 India 🆚 Australia ⏰ 2 PM IST 💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7 #TeamIndia | #MenInBlue | #INDvAUS | #Final pic.twitter.com/zwzWlKlSXu
रोहित शर्मा ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है. मैं 50 ओवर के विश्व कप देखकर बड़ा हुआ हूं. हमने प्लेइंग-11 को लेकर फैसला नहीं किया है. 15 में से कोई भी खेल सकता है. हम विकेट का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे. हमें विकेट को देखना होगा और फिर फैसला करना होगा. निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्वी टीम की ताकत और कमजोरियों को भांपकर फैसला लेंगे.'
रविचंद्रन अश्विन को मिलेगा मौका?
अहमदाबाद में काली मिट्टी से बनी पिच पर धीमा टर्न मिल सकता है, लेकिन भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन को तीसरे स्पिनर के तौर पर उतारने की संभावना नजर नहीं आती. जब ग्रुप स्टेज में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था तो रविचंद्रन अश्विन भी प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. हालांकि वह चेपॉक का मैदान था, जहां की पिच स्पिनर्स के काफी मुफीद मानी जाती है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












