
Ind vs Aus Ahmedabad Test: भारत के हाथ से फिसल ना जाए अहमदाबाद टेस्ट! गेंदबाजों के साथ ही टॉप ऑर्डर को दिखाना होगा दम
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार खेल दिखाते हुए चार विकेट खोकर 255 रन बनाए. अब भारतीय टीम को भी दूसरे दिन धमाकेदार खेल दिखाना होगा. सबसे पहले भारतीय गेंदबाजों पर जिम्मेदारी होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया को जल्दी से आउट करें. फिर बैटिंग में भारतीय टॉप ऑर्डर को भी अच्छा खेल दिखाना होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन (9 मार्च) ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट पर 255 रन बना लिए. स्टंप के समय तक ओपनर उस्मान ख्वाजा 104 रन और कैमरन ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे थे. उस्मान ख्वाजा के टेस्ट करियर का यह 14वां और भारत के खिलाफ पहला शतक रहा.
गेंदबाजों को करना होगा दमदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है. खेल का दूसरा दिन काफी अहम होने वाला है. भारतीय गेंदबाजों को जल्दी-जल्दी ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट झटकने होंगे. यदि भारत ऑस्ट्रेलिया को 350 रनों के भीतर ऑलआउट कर देता है तो वह मैच नहीं बनी रहेगी. अन्यथा मुकाबला उसके हाथ से स्लिप कर सकता है. वैसे भी अहमदाबाद की पिच पर चौथी पारी भारतीय टीम को ही खेलनी है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल होती चली जाएगी.
कोहली-पुजारा को बल्ले से दिखाना होगा दम
मुकाबले में जीत हासिल के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना ही होगा. खासकर कप्तान रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. रोहित ने तो इस टेस्ट सीरीज में एक शतक जड़ा है, लेकिन कोहली और पुजारा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. विराट कोहली ने पांच पारियों में जहां 111 रन बनाए हैं, वहीं पुजारा के नाम भी पांच पारियों में ही कुल 98 रन दर्ज हैं.
क्लिक करें- PM मोदी-अल्बनीज की केमिस्ट्री, ख्वाजा का शतक... एक्शन पैक रहा अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












