
IND vs AUS 4th Test, Nitish Reddy: मेलबर्न टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास... बनाए विस्फोटक रिकॉर्ड्स, वॉशिंगटन सुंदर भी छाए
AajTak
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार लिया. नीतीश ने इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप की. नीतीश रेड्डी ने शतकीय पारी और साझेदारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. जवाब में भारत ने तीसरे दिन (28 दिसंबर) स्टम्प तक अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 358 रन बनाए. नीतीश कुमार रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन पर नॉटआउट हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर अब 116 रन पीछे है.
तीसरे दिन का खेल भारतीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी के नाम रहा. 21 वर्षीय नीतीश ने अपने टेस्ट करियर की पहली शतकीय पारी खेलकर भारत को फॉलोऑन से बचा लिया. नीतीश ने 171 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उन्होंने 10 चौके के अलावा एक छक्का लगाया. नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप की. सुंदर ने 162 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक चौका शामिल रहे. इस दौरान नीतीश रेड्डी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी. आइए जानते हैं इस बारे में...
♦ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर नंबर-8 या उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए पहली बार किसी भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट में शतक जड़ा. इससे पहले अनिल कुंबले ने साल 2008 में एडिलेड टेस्ट में 87 रन बनाए थे. ओवरऑल नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले 2017 में ऋद्धिमान साहा ने रांची टेस्ट में 117 रन बनाए थे.
♦ नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे कम उम्र (21 साल और 214 दिन) के भारतीय बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर (18 साल & 253 दिन) और ऋषभ पंत (21 साल & 91 दिन) इस मामले में नीतीश से आगे हैं. देखा जाए तो नीतीश रेड्डी मेलबर्न में टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के मेहमान बल्लेबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय 18 वर्ष 256 दिन, सचिन तेंदुलकर सिडनी 1992 21 वर्ष 92 दिन, ऋषभ पंत सिडनी 2019 21 वर्ष 216 दिन, नीतीश कुमरा रेड्डी मेलबर्न 2024 22 वर्ष 46 दिन, दत्तू फड़कर एडिलेड 1948
♦ नीतीश कुमार रेड्डी अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. नीतीश ने मौजूदा सीरीज में अब तक 8 छक्के लगाए हैं.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












