
IND vs AUS 3rd Test Day 4 Scorecard LIVE: गाबा टेस्ट में भारत की आधी टीम सिमटी... कप्तान रोहित भी आउट, कमिंस का बने शिकार
AajTak
IND vs AUS 3rd Test Day 4 LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट का आज चौथा दिन है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. अब भारतीय टीम अपनी पहली इनिंग्स में बैटिंग कर रही है.
India vs Australia 3rd Test Day 4 Live Scorecard: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में है. आज (17 दिसंबर) गाबा टेस्ट का चौथा दिन है. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. उसका स्कोर करीब 90 रन है और उसके 5 विकेट गिरे हैं. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल नॉटआउट बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे.
देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन गाबा के मैदान पर इससे पहले सात टेस्ट खेले गए थे. इस दौरान भारतीय टीम को 5 मुकाबलों में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा. गाबा में भारतीय टीम को इकलौती टेस्ट जीत जनवरी 2021 में मिली थी. तब उसने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था. गाबा टेस्ट में चौथे दिन के खेल से जुड़ी अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
भारतीय टीम की पहली पारी में अब तक की हाइलाट्स पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरी ही गेंद पर उसने यशस्वी जायसवाल (4 रन) का विकेट गंवा दिया. यशस्वी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे. फिर स्टार्क ने अपने अगले ओवर में शुभमन गिल (1 रन) को भी आउट कर दिया.
शुभमन गिल का कैच भी मार्श ने लपका. विराट कोहली से अच्छे खेल की आस थी, लेकिन वह जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए. कोहली ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाए. फिर ऋषभ पंत (9 रन) ने भी टीम का साथ छोड़ दिया. पंत पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे. पंत के आउट होने के बाद बारिश आ गई, जिसके चलते दूसरे दिन ज्यादा खेल नहीं हो पाया.
विकेट पतन: 1-4 (यशस्वी जायसवाल, 0.2 ओवर), 2-6 (शुभमन गिल, 2.1 ओवर), 3-22 (विराट कोहली, 7.2 ओवर), 4-44 (ऋषभ पंत, 13.5 ओवर), 5-74 (रोहित शर्मा, 23.5 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की हाइलाइट्स टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 152 रन बनाए. इस दौरान हेड ने 18 चौके जड़े. जबकि स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 88 गेंदों पर 70 रनों का योगदान दिया. कैरी ने 8 चौके और दो छक्के जड़े. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज को दो सफलता हासिल हुई. नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप ने एक-एक विकेट चटकाया.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











