
IND vs AUS 2nd T20 Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारतीय टीम करेगी पहले बैटिंग, सूर्या-रिंकू फिर मचाएंगे धमाल
AajTak
IND vs AUS 2nd T20 Match Live Score: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनन्तपुरम में खेला जा रहा है. सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच के लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें...
IND vs AUS 2nd T20 Match Live Score: भारतीय टीम आज अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का यह दूसरा मुकाबला तिरुवनन्तपुरम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ. जबकि वेड ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. जेसन बेहरेनडॉर्फ और एरॉन हार्डी को बाहर किया गया. उनकी जगह ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा की एंट्री हुई है.
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों में है. सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर भारी है भारतीय टीम
यदि दोनों ही टीमों का एकदूसरे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें भारतीय टीम भारी नजर आती है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें भारतीय टीम को 16 में जीत मिली है. जबकि 10 मैच हारे और एक मुकाबला बेनतीजा रहा.
कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय टीम का अपने घर में भी रिकॉर्ड दमदार ही रहा है. दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीन पर अब तक 11 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 7 में भारत ने जीत दर्ज की है. जबकि 4 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. दोनों टीमों के बीच यह 12वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












