
IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट के बीच अचानक ट्रेंड करने लगा 'भारत का दुश्मन' अंपायर, फैन्स ने लिए मजे, मीम्स VIRAL
AajTak
पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों से दमदार खेल की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पहली पारी में भारतीय टीम महज 150 रनों पर सिमट गई. ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल काफी दुर्भाग्शाली रहे और वो विवादास्पद तरीके से आउट हुए. राहुल के डिस्मिसल ने फैन्स को पूर्व अंपायर स्टीव बकनर की याद दिला दी.
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
राहुल के विकेट पर बवाल, फैन्स को याद आए ये अंपायर
भारतीय बल्लेबाजों से पहली पारी में दमदार खेल की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पहली पारी में भारतीय टीम महज 150 रनों पर सिमट गई. हालांकि ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल काफी दुर्भाग्शाली रहे और वो विवादास्पद ढ़ंग से आउट हुए. मिचेल स्टार्क की गेंद पर राहुल को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करार दिया गया. हालांकि मैदानी अंपायर ने राहुल को आउट नहीं दिया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस लिया.
ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि बल्ले के पैड से टकराने से स्निको पर स्पाइक दिखा या बल्ले के गेंद से टकराने के चलते. तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड) ने फैसला सुनाने में भी जल्दबाजी की. फाइनल डिसिजन देने से पहले और भी एंगल देखे जा सकते थे. राहुल (26 रन) का आउट होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका था क्योंकि वो क्रीज पर सेट हो चुके थे.
केएल राहुल के डिस्मिसल ने फैन्स को पूर्व अंपायर स्टीव बकनर की याद दिला दी. एक फैन ने लिखा, 'रिचर्ड इलिंगवर्थ यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारतीयों को स्टीव बकनर की कमी महसूस न हो. राहुल के सपोर्ट में भी फैन्स ने और भी कई सारे ट्वीट्स किए. 2007-8 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान स्टीव बकनर ने कुछ ऐसे फैसले दिए थे, जिसने भारतीय टीम को आघात पहुंचाया था. बकनर भारतीय टीम के लिए एक समय दुश्मन अंपायर माने जाते थे, आज मैच के दौरान वह एक बार फिर ट्रेंड करने लगा.
Clear cheating with KL Rahul- - It was bat hitting pads. - There was no connection with ball. - No hotspot used for confirmation. - 3rd Umpire straightway given out without any evidence, even when Umpire decision was not out.#INDvsAUS#KLRahul #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/BBb5HHjW55

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












