
Ind Vs Aus 1st ODI: 83 पर ही आउट हो गई थी आधी टीम, KL राहुल और जडेजा ने किया कमाल, भारत ने ऐसे ऑस्ट्रेलिया को हराया
AajTak
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की संभली हुई बल्लेबाजी के दमपर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में मात दी है. मुंबई में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 का स्कोर बनाया था. जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
भारत ने मुंबई में खेले गए 3 मैच की सीरीज़ के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी है. मुश्किल वक्त में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी ने टीम इंडिया को बचाया और टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ने बढ़त हासिल की. 3 मैच की सीरीज में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 189 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई थी. भारतीय टीम ने सिर्फ 83 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच हुई जबरदस्त पारी ने टीम इंडिया को संकट से निकाला और अंत तक विकेट नहीं गिरने दिया.
शुरुआत में लड़खड़ा गई थी टीम इंडिया की पारी
इस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा, एक वक्त पर ऐसा लगा कि टीम इंडिया यह मैच हार भी सकती है. टॉप ऑर्डर को देखें तो ईशान किशन सिर्फ 3 रन बना पाए. जबकि शुभमन गिल ने 20, विराट कोहली 4 और सूर्यकुमार यादव 0 के स्कोर पर आउट हुए.
बाद में केएल राहुल ने पहले कप्तान हार्दिक पंड्या (25 रन) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और अंत में रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई. राहुल ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच विनिंग नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई.
टीम इंडिया के विकेट-

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











