
'IIT, NIT, IIIT में एडमिशन ले लिया तो अपनी 40% सैलरी मंथली दूंगा', पिता का चैलेंज नोट हुआ वायरल!
AajTak
पिता ने बेटे को नोट लिखकर चैलेंज किया कि अगर उसका एडमिशन IIT, NIT, IIIT या BISAT में से किसी में भी होता है तो वे रिटायरमेंट तक हर महीने अपनी 40 प्रतिशत सैलरी दे देंगे. सोशल मीडिया पर पिता का लिखा नोट काफी वायरल हो रहा है.
IIT, NIT, IIIT देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान हैं. बहुत से स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए इन संस्थानों में पढ़ने का सपना देखते हैं. पेरेंट्स भी अपने बच्चों को देश के बड़े कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रेरित करते हैं. लेकिन एक पिता ने बेटे को मोटिवेट करने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसकी सोशल मीडिय पर खूब चर्चा हो रही है.
पिता ने बेटे को नोट लिखकर चैलेंज किया कि अगर उसका एडमिशन IIT, NIT, IIIT या BISAT में से किसी में भी होता है तो वे रिटायरमेंट तक हर महीने अपनी 40 प्रतिशत सैलरी दे देंगे. reddit.com सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पिता का लिखा नोट काफी वायरल हो रहा है.
reddit पर Upset_Design_8656 हैंडल द्वारा की गई पोस्ट में लिखा, "मेरे पिता ने आज मुझे लिखित में बताया कि अगर मैं आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी या बीआईटीएसएटी जैसे प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला लेता हूं तो वे मुझे अपनी रिटायरमेंट तक हर महीने अपनी सैलरी का 40% देंगे. और अगर मैं किसी टियर 2,3 कॉलेज में दाखिला लेता हूं तो मुझे अपनी रिटायरमेंट तक अपनी 100% सैलरी उन्हें देनी होगी." बेटे ने पोस्ट के साथ अपने पिता की हैंडराइटिंग में लिखा हुआ नोट भी शेयर किया.
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर काफी यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, अंकल LIC एजेंट हैं क्या, इतनी खतरनाक स्कीम निकाल दी.' एक ने लिखा, 'फीस भरेंगे फिर बोलेंगे बेटा 40% तुम्हारी फीस भरने में ही जा रहा है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, ' मेरे पिता ने कहा कि अगर मैं आईआईटी मैं जाता हूं, तो वह अपनी नौकरी से रिटायर हो जाएंगे.'
इसके बाद बेटे (Upset_Design_8656 अकाउंट) ने कमेंट यह भी बताया कि हम अक्सर अपने मात-पिता से वादे करते हैं लेकिन मेरे पिता के मामले में वह सब कुछ लिखित में चाहते हैं. बेटे ने कमेंट में लिखा, 'दरअसल यह डिक्लेरेशन लाइट मूड में की गई, जो हम अक्सर एक दूसरे को लिखित में देते हैं, मैंने 10वीं क्लास में उन्हें एक डिक्लेरेशन दी थी कि मैं 90% से अधिक नंबर लाऊंगा. कभी-कभी वह मुझे लिखित में एक घोषणा देते हैं कि अगर वह (बेटा) जल्दी उठ गया तो मुझे घुमाने ले जाएंगे.'

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










