
आखिर अरब देशों में भीख मांगकर कितना कमा लेते हैं पाकिस्तानी भिखारी, फिर सऊदी से 56 हजार भगाए गए
AajTak
अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.
पाकिस्तान में भीख मांगने या मंगवाने का धंधा एक उद्योग की तरह पनप रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के अनुसार पाकिस्तान के भिखारी पूरे साल में 42 अरब रुपये कमाते हैं. ये भीख मांगने के लिए अपने देश से बाहर भी चले जाते हैं और दूसरे देशों के लोगों को इतना परेशान करते हैं कि इन्हें गिरफ्तार कर वापस भेजना पड़ता है.
पाकिस्तान से टूरिस्ट और तीर्थ यात्री बनकर सउदी भिखारियों का गैंग अरब, यूएई, ओमान जैसे देशों में पहुंचता है. इन देशों में भीख मांगने पर कानूनी रूप से रोक है. इसके बावजूद पाकिस्तानी नागरिक यहां भीख मांगने पहुंच जाते हैं. अभी हाल ही में सउदी अरब ने 56 हजार पाकिस्तानियों को भीख मांगने के आरोप में डिपोर्ट किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पाकिस्तान के भिखारियों की कितनी कमाई हो जाती है.
सिर्फ पाकिस्तान में हर साल 42 अरब रुपये कमाते हैं भिखारी पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने इस साल अप्रैल में मिडल ईस्ट देशों से पाकिस्तानी भिखारियों के निर्वासन से जुड़ा एक डाटा शेयर किया था. आसिफ ने कहा कि अकेले सऊदी अरब ने कम से कम 4,700 पाकिस्तानी भिखारियों को निर्वासित किया है. इस दौरान उन्होंने बताया था कि पाकिस्तान में लगभग 22 मिलियन भिखारी हैं जो सालाना कम से कम 42 अरब रुपये कमाते हैं.उन्होंने कहा था कि उनकी लगातार बढ़ती आबादी विदेशों में देश की छवि को धूमिल कर रही है.
पाकिस्तान में भीख मांगना तकनीकी रूप से गैरकानूनी है. 1958 का एक कानून है - आवारागर्दी अध्यादेश - जिसके अनुसार भीख मांगने या अपने बच्चों को भीख मांगने के लिए मजबूर करते पकड़े जाने पर तीन साल तक की जेल हो सकती है. फिर भी वहां इसे संगठित रूप से अंजाम दिया जा रहा है और शासन का इस पर कोई जोर नहीं चल पाता है. क्योंक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां इसे रोकने के लिए मशीनरी नहीं है.
दूसरे देशों में पाकिस्तानी गिरोह संगठित रूप से मंगवाते हैं भीख ऐसे में आलम ये है कि पाकिस्तान के भीख मंगवाने वाले संगठित गिरोह देश से बाहर का रुख करने लगे हैं. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अनुसार, पिछले वर्ष एक संसदीय निकाय को जानकारी दी थी कि सऊदी अरब ने 2024 में पिछले तीन वर्षों के दौरान 4,000 भिखारियों को निर्वासित किया गया था.
सऊदी में भीख मांगने पर है कानून रोक सऊदी अरब में भीख मांगने के खिलाफ कानून का उद्देश्य लोगों को भीख मांगने या भीख मांगने वाले गिरोहों में शामिल होने से रोकना है, जिसके तहत आर्थिक जुर्माना और कारावास जैसी सजाएं दी जाती हैं. भीख मांगने में शामिल विदेशी व्यक्तियों को सजा पूरी करने के बाद देश से निकाला जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से एक अहम मुलाकात करेंगे. इस बैठक में भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. इसी बीच लोगों की ओमान के सुल्तान की निजी जिंदगी और उनकी शाही जीवनशैली को लेकर भी खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है.

कहते हैं हर मौका जो हाथ से निकल जाए, ज़रूरी नहीं कि वही हार बन जाए.कई बार जो दरवाज़ा हमें हमेशा के लिए बंद दिखता है, वही हमें किसी और राह पर मोड़ देता है. हायोसांग के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.उन्हें हार्वर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया था, लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही के कारण वह मौका उनके हाथ से फिसल गया.

Aaj 18 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 18 दिसंबर 2025, दिन- गुरुवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , अनुराधा नक्षत्र रात 20.07 बजे तक फिर ज्येष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- वृश्चिक राशि में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.57 बजे से दोपहर 12.38 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.35 बजे से दोपहर 14.53 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










