
January Vrat Tyohar: सकट चौथ, लोहड़ी, मकर संक्रांति कब? नोट करें जनवरी के व्रत-त्योहार की लिस्ट
AajTak
January Vrat Tyohar: साल 2026 का पहला महीना जनवरी धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास है. इस महीने सकट चौथ, लोहड़ी, जया एकादशी, मकर संक्रांति जैसे महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार आते हैं. इसके अलावा, इस महीने ग्रहों के गोचर की तिथियां और समय भी विशेष महत्व रखते हैं.
2026 January Vrat Tyohar & Grah Gochar: नया साल दस्तक देने ही वाला है और यह समय धार्मिक व ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. साल 2026 की शुरुआत का महीना जनवरी व्रत-त्योहारों और ग्रहों की चाल दोनों ही कारणों से खास रहने वाला है. अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से जनवरी साल का पहला महीना होता है, जबकि भारतीय पंचांग में यह समय पौष माह के अंत और माघ माह की शुरुआत के बीच का माना जाता है
जनवरी में हैं कई प्रमुख त्योहार
जनवरी 2026 में सकट चौथ, लोहड़ी, मकर संक्रांति और उत्तरायण जैसे कई प्रमुख पर्व मनाए जाएंगे, जो आस्था और परंपरा से गहराई से जुड़े हैं. इसी दौरान ज्योतिष की दृष्टि से भी अहम परिवर्तन देखने को मिलेंगे. ग्रहों के अधिपति सूर्य, राजकुमार बुध और सेनापति मंगल जैसे प्रभावशाली ग्रह अपने-अपने गोचर करेंगे, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा.
आइए जानें कि जनवरी 2026 में कौन-कौन से प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे, साथ ही इस दौरान होने वाले ग्रहों के गोचर की सही तिथियां और समय क्या रहेंगे.
प्रदोष व्रत (गुरु) और रोहिणी व्रत

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.












