
Surya Shani Yuti 2026: नए साल में बनेगी सूर्य-शनि की अद्भुत युति, इन 3 राशियों की सोने जैसी चमकेगी किस्मत
AajTak
Surya Shani Yuti 2026: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही सूर्य-शनि अद्भुत युति बनाकर पंचांक योग का निर्माण करेंगे. पंचांक योग के बनने से कई राशियों को फायदा होगा.
Surya Shani Yuti 2026: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा और पिता माना जाता है और शनि को सभी ग्रहों का न्यायाधीश माना जाता है. जब भी इन दोनों ग्रहों का गोचर या संयोग बनता है तो उसका प्रभाव मानव जीवन-देश दुनिया पर भी पड़ता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य-शनि के बीच पिता-पुत्र का संबंध है, जिनकी युति बहुत ही खतरनाक मानी जाती है. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 बहुत ही खास रहने वाला है क्योंकि इस वर्ष की शुरुआत सूर्य-शनि की खतरनाक...या कहें अद्भुत युति से होने जा रही है.
दरअसल, साल 2026 के पहले महीने जनवरी में सूर्य-शनि मिलकर पंचांक योग का निर्माण करेंगे. इस समय सूर्य धनु राशि में बैठे हुए हैं और शनि मीन राशि में बैठे हुए हैं. धनु और मीन दोनों राशि देवगुरु बृहस्पति की हैं, जिसकी वजह से सूर्य-शनि पर गुरु की नजर भी रहेगी. इसी के कारण पंचांक योग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र में पंचांक योग बहुत ही शुभ होता है. तो चलिए जानते हैं कि साल 2026 में बनने जा रहे पंचांक योग से किन राशियों को फायदा होगा.
कन्या
कन्या राशि के लिए पंचांक योग काफी मददगार रहेगा. कामकाज में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन साथ ही मान-सम्मान भी मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को सीनियर्स का भरोसा हासिल हो सकता है. जो लोग अपने करियर में बदलाव की सोच रहे हैं, उनके लिए सही मौके सामने आ सकते हैं. आर्थिक लाभ होगा, जिससे घर की फाइनेंशियल स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी. हाथ से फिसलता हुआ पैसा ठीक स्थिति में आने लगेगा.
धनु
धनु राशि वालों के लिए यह नया साल आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा. शनि-सूर्य का यह योग आपको अनुशासित बनाएगा, जिससे फैसले सही दिशा में जाएंगे. रुका हुआ पैसा वापस मिलने या आय का नया जरिया बनने के योग हैं. परिवार में भी आपकी बातों को अहमियत मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. सेहत के लिहाज से भी समय ठीक रहेगा.

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते हैं,जो दिल को छू जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी ही एक घटना काफी वायरल हो रही है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चार साल के बाद नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह उससे होने वाले तनाव और कई तरह की परेशानी से जूझ रहा है. इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन को शेयर किया है.










