
घर के बाहर खड़ी कार, FASTag से कट गया टोल चार्ज, रिफंड पाने का ये है तरीका
AajTak
How to Refund Incorrect FASTag Deductions? : FASTag पर गलत कटौती का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी और उनके फास्टैग वॉलेट से रुपये कट गए हैं. जानते हैं कि फास्टैग पर गलत कटौती का रिफंड कैसे मिलता है.
FASTag को लेकर एक नया केस सामने आया है. जहां एक शख्स की कार उनके घर के बाहर खड़ी थी और उनके फास्टैग वॉलेट से रुपये भी कट गए. यह मामला उत्तर भारत के पंजाब से सामने आया है.
41 साल के गुरप्रीत सिंह ने बताया कि टोल की डिटेल्स किरांज की है, जो उनके घर से 350 किलोमीटर दूर है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. जानते हैं कि ऐसे मामले में रिफंड कैसे मिलता है.
घर के बाहर खड़ी थी कार
सबसे पहले इस पूरे मामले के बारे में जान लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुधियाना के व्यापारी गुरप्रीत सिंह ने अपनी कार को घर के पास खड़ा कर दिया. इसके बाद वे घर के अंदर चले गए.
Fastag से काट लिया टोल रकम
कुछ देर बाद उनके फास्टैग वाले बैंक अकाउंट से मैसेज आता है कि किरांज टोल प्लाजा पर 150 रुपये का कट गए हैं. मैसेज देखकर वह हैरान हो गए और तुरंत अपनी कार को बाहर देखने आ गए.

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है











