
ICC World Cup 2023 Tickets: इस दिन से मिलेंगे वर्ल्ड कप के टिकट, जानिए कब होगी भारत-पाकिस्तान मैच की बुकिंग
AajTak
भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. ICC वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल जारी किया है. साथ ही आईसीसी ने वर्ल्ड कप के टिकटों की भी घोषणा कर दी है. जानिए कब से आप अपने पसंदीदा मैच के टिकट बुक कर पाएंगे...
ICC World Cup 2023 Tickets: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत भारत-पाकिस्तान मैच समेत 9 मुकाबलों में बदलाव हुए हैं. इसी के साथ आईसीसी ने वर्ल्ड कप के टिकटों की भी घोषणा कर दी है.
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होना है. जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का मैच अब 15 की बजाय एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
इस तरह बुक करा सकते हैं अपने टिकट
फैन्स यदि वर्ल्ड कप के टिकटों की बुकिंग करना चाहते हैं, तो उन्होंने 25 अगस्त तक रुकना होगा. आईसीसी ने बताया है कि 15 अगस्त से टिकटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद वर्ल्ड कप के सभी मैचों के टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरु हो जाएगी.
Nine fixtures have been rescheduled for #CWC23. Details 👇
फैन्स वर्ल्ड कप के टिकटों के लिए 15 अगस्त से अपना प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे उन्हें टिकटों को लेकर अपडेट मिलता रहेगा. साथ ही टिकट की बुकिंग के समय आसानी भी रहेगी. प्री-रजिस्ट्रेशन और टिकट बुकिंग के लिए इस वेबसाइट www.cricketworldcup.com/register पर जाना होगा. साथ ही मैच के टिकट के लिए आईसीसी की वेबसाइट के अलावा ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर्स की वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












