
ICC World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप में दिवाली पर भारतीय टीम करेगी धमाल... जानिए पाकिस्तान के 3 मैच क्यों बदले?
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा. इसी दौरान नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे तमाम त्योहार आने वाले हैं. इनका असर भी टूर्नामेंट पर पड़ सकता है. इसी कारण से पाकिस्तान के 3 मैचों को बदला गया. ICC ने नया शेड्यूल जारी किया, जिसमें कुल 9 मैचों की तारीखें बदली है.
ICC World Cup 2023 Schedule: भारत की मेजबानी में इसी साल 5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है. टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. मगर इसी टूर्नामेंट के दौरान भारत में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे तमाम त्योहार आने वाले हैं. इनका असर भी टूर्नामेंट पर पड़ सकता है.
इन्हीं सुरक्षा कारणों से कुछ मैचों के शेड्यूल में बदलाव की मांग की गई थी, जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी मान लिया. इसके बाद आईसीसी ने वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल बुधवार (9 अगस्त) को जारी कर दिया है. इसके तहत भारत-पाकिस्तान मैच समेत 9 मुकाबलों में बदलाव हुए हैं.
दीपावली पर भारतीय टीम खेलेगी मैच
नए शेड्यूल के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के तीन मैचों में बदलाव किया गया है. जबकि भारतीय टीम का भी एक मैच बदला है. भारतीय टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 11 नवंबर को खेलना था. जिसे बदलकर अब 12 नवंबर को कर दिया गया है.
यानी भारतीय टीम अब नीदरलैंड के खिलाफ अपना मैच 11 के बजाय एक दिन बाद यानी 12 नवंबर को बेंगलुरु में खेलेगी. बता दें कि इसी दिन दिवाली भी मनाई जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम दीपावली पर अपने फैन्स को जीत के साथ डबल धमाकेदार गिफ्ट दे सकती है.
पाकिस्तान के 3 मैचों में हुआ बदलाव

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












