
ICC Test Team Of The Year: आईसीसी की टेस्ट टीम में भारत का जलवा, जसप्रीत बुमराह समेत ये तीन खिलाड़ी शामिल, पैट कमिंस को कप्तानी
AajTak
आईसीसी ने साल 2024 के मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. इस टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बनया गया है. कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में 3-1 से जीत हासिल की थी.
टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक 4 खिलाड़ी
इस टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं भारत के तीन खिलाड़ियों को 11 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ओपनर यशस्वी जायसवाल शामिल हैं. न्यूजीलैंड के दो, जबकि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं.
जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने साल 2024 में कुल 13 टेस्ट मैचों में 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह 32 विकेट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. यशस्वी जायसवाल के लिए भी साल 2024 काफी शानदार रहा. यशस्वी ने 15 टेस्ट मैचों में 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले.
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. जडेजा ने 12 टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 984 रन बनाए, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे. गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने पिछले साल टेस्ट में 24.29 के एवरेज से 48 विकेट चटकाए.
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024: 1. यशस्वी जायसवाल, भारत 2. बेन डकेट, इंग्लैंड 3. केन विलियमसन, न्यूजीलैंड 4. जो रूट, इंग्लैंड 5. हैरी ब्रूक, इंग्लैंड 6. कामिंदु मेंडिस, श्रीलंका 7. जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), इंग्लैंड 8. रवींद्र जडेजा, भारत 9. पैट कमिंस (कप्तान), ऑस्ट्रेलिया 10. मैट हेनरी, न्यूजीलैंड 11. जसप्रीत बुमराह, भारत

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.

उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर मिली इस सफलता के बाद प्रशांत एमएस धोनी से सीखने और CSK के लिए खुद को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.









