
ICC ODI Team Of The Year: ना बुमराह, ना कोहली... आईसीसी की वनडे टीम से भारतीय धुरंधर गायब, इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री
AajTak
ICC ODI Team Of The Year 2024: आईसीसी ने मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है. टीम का कप्तान श्रीलंकाई प्लेयर चरिथ असलंका को बनाया गया है. टीम में भारत और वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का एक भी प्लेयर शामिल नहीं हैे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2024 के लिए मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर चुनी है. आईसीसी की इस 11 सदस्यीय टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तीन-तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. श्रीलंका के सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी भी लिस्ट में है.
आखिर क्यों नहीं मिली भारतीय खिलाड़ियों को जगह?
11 सदस्यीय टीम में जिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह मिली है- उसमें सैम अयूब, शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ का नाम शामिल है. टीम का कप्तान श्रीलंकाई प्लेयर चरिथ असलंका को बनाया है. भारत के अलावा वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका जैसे देशों के खिलाड़ी आईसीसी की इस टीम में जगह नहीं बना सके.
माना जा रहा है कि चयन का यह पैमाना खिलाड़ियों और टीमों का पिछले साल वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन रहा. देखा जाए तो भारतीय टीम ने पिछले साल सिर्फ तीन वनडे मुकाबले खेले थे, जो श्रीलंका के खिलाफ थे. उन तीन में से दो में भारत को हार मिली थी. जबकि एक मुकाबला टाई रहा था. यानी भारतीय खिलाड़ियों की इस टीम में जगह बननी मुश्किल थी.
अफगानिस्तान का पिछले साल वनडे में शानदार प्रदर्शन रहा और उसने 14 में से 8 मुकाबले जीते. पाकिस्तानी टीम ने भी साल 2024 में कुल 9 वनडे खेले और सात में जीत हासिल की. पाकिस्तानी टीम ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी धरती पर वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल की. ओपनर सैम अयूब के अलावा तेज गेंदबाजों हारिस रऊफ और शाहीन शाह आफरीदी ने इस दौरान पाकिस्तान के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था. 2024 में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा और उसने 18 वनडे में से 12 में जीत हासिल की.
आईसीसी मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024: 1.सैम अयूब, पाकिस्तान 2. रहमानुल्लाह गुरबाज, अफगानिस्तान 3. पथुम निसंका, श्रीलंका 4. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), श्रीलंका 5. चरिथ असलंका (कप्तान), श्रीलंका 6. शेरफेन रदरफोर्ड, वेस्टइंडीज 7. अजमतुल्लाह उमरजई, अफगानिस्तान 8. वानिंदु हसारंगा, श्रीलंका 9. शाहीन शाह आफरीदी, पाकिस्तान 10. हारिस रऊफ, पाकिस्तान 11. अल्लाह गजनफर, अफगानिस्तान

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.







