
ICC Champions Trophy: '...तो हम भी भारत में नहीं खेलेंगे', पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर हुआ राजी, लेकिन रख दी ये शर्त!
AajTak
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान अगर चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' को स्वीकार करता है तो भारत के मुकाबले यूएई में आयोजित होंगे. जबकि बाकी मुकाबले पाकिस्तान में होंगे और पाकिस्तान के पास मेजबानी के अधिकार होंगे.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. मगर इसके वेन्यू और शेड्यूल पर सस्पेंस बरकरार है. भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी थी, जिसके चलते इस टूर्नामेंट को 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसके लिए 29 नवंबर (शुक्रवार) को कार्यकारी बोर्ड की इमरजेंसी बैठक भी बुलाई थी.
पाकिस्तान ने रख दी ये शर्त!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर आपत्ति जताई थी. हालांकि उसके तेवर थोड़े नरम पड़ गए हैं. आजतक को सूत्रों ने बताया कि पीसीबी 'हाइब्रिड मॉडल' पर राजी हो गया है, लेकिन इसके लिए उसने आईसीसी के सामने दो शर्तें रख दी हैं.
1. पीसीबी चाहता है कि लाहौर को खिताबी मुकाबले के लिए बैकपर के तौर पर रखा जाए. और अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता तो खिताबी मुकाबला लाहौर में कराया जाए.
2. पीसीबी ये चाहता है कि जब भारत किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करे, तो वो टूर्नामेंट भी 'हाइब्रिड मॉडल' पर हो और पाकिस्तान अपने मुकाबले भारत के बाहर खेले. कहने का अर्थ यह है कि पाकिस्तान अब भारत आकर आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेलना चाहता है.
आईसीसी ने 29 नवंबर को हुई मीटिंग के दौरान पीसीबी को फाइनल अल्टीमेटम दे दिया था. आईसीसी ने इस मीटिंग के दौरान पीसीबी से साफ-साफ कह दिया कि वह या तो 'हाइब्रिड मॉडल' अपनाए या फिर इस प्रतियोगिता से बाहर होने के लिए तैयार रहे. अब आईसीसी को पीसीबी के अंतिम जवाब का इंतजार है. अब आईसीसी की मीटिंग तभी बुलाई जाएगी जब पाकिस्तान अपने जवाब के साथ तैयार रहेगा.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












