
ICC Champions Trophy: '...तो हम भी भारत में नहीं खेलेंगे', पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर हुआ राजी, लेकिन रख दी ये शर्त!
AajTak
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान अगर चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' को स्वीकार करता है तो भारत के मुकाबले यूएई में आयोजित होंगे. जबकि बाकी मुकाबले पाकिस्तान में होंगे और पाकिस्तान के पास मेजबानी के अधिकार होंगे.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. मगर इसके वेन्यू और शेड्यूल पर सस्पेंस बरकरार है. भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी थी, जिसके चलते इस टूर्नामेंट को 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसके लिए 29 नवंबर (शुक्रवार) को कार्यकारी बोर्ड की इमरजेंसी बैठक भी बुलाई थी.
पाकिस्तान ने रख दी ये शर्त!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर आपत्ति जताई थी. हालांकि उसके तेवर थोड़े नरम पड़ गए हैं. आजतक को सूत्रों ने बताया कि पीसीबी 'हाइब्रिड मॉडल' पर राजी हो गया है, लेकिन इसके लिए उसने आईसीसी के सामने दो शर्तें रख दी हैं.
1. पीसीबी चाहता है कि लाहौर को खिताबी मुकाबले के लिए बैकपर के तौर पर रखा जाए. और अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता तो खिताबी मुकाबला लाहौर में कराया जाए.
2. पीसीबी ये चाहता है कि जब भारत किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करे, तो वो टूर्नामेंट भी 'हाइब्रिड मॉडल' पर हो और पाकिस्तान अपने मुकाबले भारत के बाहर खेले. कहने का अर्थ यह है कि पाकिस्तान अब भारत आकर आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेलना चाहता है.
आईसीसी ने 29 नवंबर को हुई मीटिंग के दौरान पीसीबी को फाइनल अल्टीमेटम दे दिया था. आईसीसी ने इस मीटिंग के दौरान पीसीबी से साफ-साफ कह दिया कि वह या तो 'हाइब्रिड मॉडल' अपनाए या फिर इस प्रतियोगिता से बाहर होने के लिए तैयार रहे. अब आईसीसी को पीसीबी के अंतिम जवाब का इंतजार है. अब आईसीसी की मीटिंग तभी बुलाई जाएगी जब पाकिस्तान अपने जवाब के साथ तैयार रहेगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











