
Hyundai ने लॉन्च की ये सस्ती हैचबैक कार, देती है 27Km का माइलेज और कीमत है इतनी
AajTak
Hyundai Grand i10 Nios को कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश किया है. नए फेसलिफ्ट वेरिएंट में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स को और भी बेहतर बनाया है. बाजार में ये कार मुख्य रूप से Maruti Swift और Tata Tiago जैसी कारों को टक्कर देती है.
साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने आज इंडियन मार्केट में अपनी सबसे किफायती हैचबैक कार Grand i10 Nios के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है. नए अपडेट और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई इस कार की शुरुआती कीमत 5,68,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने पहले ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसे ग्राहक 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. कार की बुकिंग कंपनी के अधिकृत डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए की जा सकती है.
नई Hyundai Grand i10 Nios में क्या है ख़ास:
हुंडई ने इस कार को अब पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की है. इस कार के फ्रंट बंपर को ब्लैक ग्रिल, ट्राई-एरो शेप LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) से सजाया गया है. इसके अलावा इसमें 15 इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो कि कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. कार के पीछे की तरफ कंपनी ने स्पोर्टी LED टेल-लाइट्स दी है.
ये कार अब पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, टील ब्लू और फेयरी रेड विकल्पों के साथ एक नया स्पार्क ग्रीन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी. इसके केबिन में कंपनी ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. हालांकि नया ग्रे अपहोल्सट्री सीट्स और नए इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ फुटवेल लाइटिंग जरूर देखने को मिलती है. इसके अलावा इस कार का केबिन पहले जैसा ही है.
इंजन क्षमता:
Grand i10 Nios के फेसिलफ्ट मॉडल का इंजन मैकेनिज्म भी पहले जैसा ही है. कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 83hp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा ये कार कंपनी फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है, हालांकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट घटकर 69hp हो जाता है. कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल से 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को हटा दिया है, जो कि पहले आता था.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












