
Huawei P50 Pro, Huawei P50 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
AajTak
Huawei P50 Pro और Huawei P50 को चाइनीज मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इन दोनों फोन्स में कैप्सूल जैसा यूनिक रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. Pro मॉडल को Kirin 9000 और स्नैपड्रैगन 888 वाले दो प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा.
Huawei P50 Pro और Huawei P50 को चाइनीज मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इन दोनों फोन्स में कैप्सूल जैसा यूनिक रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. Pro मॉडल को Kirin 9000 और स्नैपड्रैगन 888 वाले दो प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. इन्हें अलग-अलग मार्केट में उतारा जाएगा. वहीं, बेस मॉडल सिंगल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाला है. दोनों ही प्रोसेसर 5G सपोर्ट वाले हैं, लेकिन फिर भी ये 4G कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं. Huawei P50 Pro की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत CNY 5,988 (लगभग 68,800 रुपये) रखी गई है. Huawei P50 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत CNY 4,488 (लगभग 51,600 रुपये) रखी गई है. दोनों फोन्स को कोको टी गोल्ड, डॉन पावडर, रिपलिंग क्लाउड्स, स्नोवी वाइट और याओ गोल्ड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Huawei P50 Pro के स्पेसिफिकेशन्सMore Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












