
Hrishikesh Kanitkar: PAK के खिलाफ एक चौके ने बना दिया था इस क्रिकेटर को हीरो... अब 'टीम इंडिया' को देगा कोचिंग
AajTak
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच का भी ऐलान कर दिया है, ऋषिकेश कनितकर अंडर-19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे.
अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. 14 जनवरी से वेस्टइंडीज़ में वर्ल्डकप की शुरुआत होनी है, टीम इंडिया की कप्तानी यश ढुल संभाल रहे हैं. लेकिन अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच का भी ऐलान कर दिया है, ऋषिकेश कनितकर अंडर-19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे.
BCCI ने जानकारी दी है कि ऋषिकेश कनितकर अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के कोच रहेंगे. जबकि सैराज बहुतुले बॉलिंग कोच और मुनीष बाली फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे. अगर हेड कोच ऋषिकेश कनितकर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैच खेले हैं, लेकिन एक मैच जिसकी वजह से उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया वो पाकिस्तान के खिलाफ उनके द्वारा लगाया गया आखिरी बॉल पर चौका था.
दरअसल, बांग्लादेश की आजादी को जब 25 साल पूरे हुए थे तब एक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान ने जगह बनाई और फैसला बेस्ट ऑफ थ्री से होना तय हुआ. मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उतरी.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












