
How to Save Mobile Data: Mobile Data होता है तेज़ी से खत्म? कहीं ऑन तो नहीं है यह सेटिंग
AajTak
मोबाइल डेटा तेजी से खत्म होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन गूगल की एक सेटिंग भी इसकी वजह है. अगर आपके फोन में भी यह सेटिंग ऑन है, तो अक्सर आपका मोबाइल डेटा तेजी से खत्म हो जाता होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. एंड्रॉयड यूजर्स ऐप्स के लिए ऑटोमेटिक अपडेट्स को डिसेबल कर सकते हैं, लेकिन सिक्योरिटी अपडेट्स के लिए यूजर्स को समय-समय पर मैन्युअल तरीके से ही सही ऐप्स के अपडेट को चेक करना चाहिए. यूजर्स सभी डाउनलोडेड ऐप्स के लिए या फिर किसी एक ऐप के लिए ऑटोमेटिक अपडेट को ऑफ कर सकते हैं. हालांकि, ऐप्स का बैकग्राउंड में अपडेट होते रहना अच्छा होता है, लेकिन कई बार यह ऑप्शन सभी यूजर को पसंद नहीं आता है. आइए जानते हैं सेटिंग में बदलाव का पूरा तरीका. जानें पूरा प्रोसेस इस वीडियो में.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












