
Hong Kong-India: हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी, देखें VIDEO
AajTak
टीम इंडिया के खिलाफ 40 रनों से हार मिलने के बाद हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ियों ने भारतीय प्लेयर्स से स्पेशल मुलाकात की. मैच खत्म होने के बाद हॉन्ग कॉन्ग की पूरी टीम भारत के ड्रेसिंग रूम में पहुंची. यहां राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत अन्य प्लेयर्स, सदस्यों से मुलाकात की.
एशिया कप में 31 अगस्त को भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबला हुआ. टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के दमपर इस मैच में 40 रनों से जीत हासिल की. हॉन्ग कॉन्ग जैसी छोटी टीम का टीम इंडिया के सामने खेलना उनके लिए एक अनुभव जैसा ही है. ऐसे में जब मैच खत्म हुआ तब हॉन्ग कॉन्ग के सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. बीसीसीआई द्वारा गुरुवार शाम को एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सभी से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ से बात की. उनके साथ फोटो खिंचवाई, साथ ही टी-शर्ट और बैट पर ऑटोग्राफ भी लिए.
Conversations to remember, memories to cherish and lessons for the taking! 👍 👍 Wholesome scenes in the #TeamIndia dressing room when Team Hong Kong came visiting. 👏 👏#AsiaCup2022 | #INDvHK pic.twitter.com/GbwoLpvxlZ
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा और अन्य प्लेयर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ियों के साथ टिप्स साझा कर रहे हैं. मैच से पहले ही हॉन्ग कॉन्ग के कई खिलाड़ियों ने कहा था कि वह भारतीय टीम के फैन हैं, विराट कोहली उनके लिए एक हीरो की तरह हैं. बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग अभी आईसीसी का एसोसिएट सदस्य ही है, ऐसे में उसे क्वालिफायर को पार करने के बाद एशिया कप में जगह मिली थी. हॉन्ग कॉन्ग का पहला लीग मैच भारत के खिलाफ था, जिसमें उसे 40 रनों से हार मिली. इसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को मैच खेलेगा, अगर यहां हॉन्ग कॉन्ग उलटफेर कर देता है तो वह सुपर-4 में पहुंच जाएगा. हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने विराट कोहली को एक स्पेशल तोहफा भी दिया और अपनी टीम की टी-शर्ट उन्हें सौंपी. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गिफ्ट को काफी स्पेशल बताया और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










