
HOLI: इस होली घर पर बनाएं नेचुरल कलर, जानें तरीका
AajTak
फाल्गुन मास की पूर्णिमा को हर साल होली का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में होली का त्योहार बहुत महत्व रखता है. देश भर के लोग रंगों के इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं.
फाल्गुन मास की पूर्णिमा को हर साल होली का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में होली का त्योहार बहुत महत्व रखता है. देशभर के लोग रंगों के इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. हालांकि, ब्रज की होली की अपनी अलग ही बात है. मथुरा, वृंदावन, गोवरधन, गोकुल, नंदगांव और बरसाना में बहुत ही विशेष तरीके से होली मनाई जाती है. इसमें से बरसाना की लठ्ठमार होली विश्व-विख्यात है. होली का त्योहार वसन्त ऋतु में मनाया जाता है. इसलिए होली में इस्तेमाल होने वाला गुलाल इस महीने के दौरान खिलने वाले पौधों और फूलों से बनाया जाता है. समय के साथ होली का त्योहार फेमस होता गया और धीरे-धीरे प्राकृतिक रंग केमिकल बेस्ड सिंथेटिक रंगों से बदल गए. ये रंग प्राकृतिक रंगों की तुलना में सस्ते जरूर हैं लेकिन स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं. ऐसे में आप इन केमिकल युक्त रंगों की जगह पर नेचुरल रंगों से अपनी होली को स्पेशल और सेफ बना सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं नेचुरल कलर....More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












