
Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नववर्ष 'विक्रम संवत 2081' आज से शुरू, इन 3 राशियों के लिए लकी है ये साल
AajTak
vikram samvat 2081: ब्रह्म पुराण के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था. इस दिन देश के विभिन्न राज्यों में गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि जैसे महापर्व भी मनाए जाते हैं. इस नए संवत्सर 2081 की शुरुआत मंगलवार से हो रही है, इसलिए मंगल ग्रह ही इस वर्ष का राजा होगा. जबकि शनि देव इसके मंत्री होंगे.
Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नववर्ष 'विक्रम संवत 2081' आज से शुरू हो चुका है. हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष आरंभ होता है. ब्रह्म पुराण के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था. पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते हुए सूर्य का एक चक्कर लगाने के बाद जब दूसरा चक्र शुरू करती है तब हिंदू नववर्ष आता है. इस दिन देश के विभिन्न राज्यों में गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि जैसे महापर्व भी मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं कि यह हिंदू नववर्ष कितना खास है और इसमें किन राशियों को अधिक लाभ होगा.
हिंदू नववर्ष का महत्व हिंदू धर्म में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को नवसंवत की शुरुआत होती है. इसे भारतीय नववर्ष भी कहा जाता है. इसका आरंभ विक्रमादित्य ने दिया था. इसलिए इसे विक्रम संवत भी कहा जाता है. इस समय से ऋतुओं और प्रकृति में परिवर्तन भी आरंभ होता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि इसी पवित्र मास की नवमी तिथि को प्रभु राम का भी जन्म हुआ था. इसलिए चैत्र का महीना परमफलदायी माना गया है. इसके साथ चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो जाते हैं.
हिंदू नववर्ष का राज कौन है? हिंदू नववर्ष में हर साल एक ग्रह को राजा निर्धारित किया जाता है. यह राजा हिंदू नववर्ष के वार से तय होता है. यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर जो वार पड़ता है, उसे ही वर्ष का राजा माना जाता है. इस नए संवत्सर 2081 की शुरुआत मंगलवार से हो रही है, इसलिए मंगल ग्रह ही इस वर्ष का राजा होगा. जबकि शनि देव इसके मंत्री होंगे.
हिंदू नववर्ष किन राशियों के लिए शुभ? ज्योतिषविदों का कहना है कि यह हिंदू नववर्ष तीन राशियों के लिए मंगलकारी सिद्ध हो सकता है. 'विक्रम संवत 2081' वृषभ, मिथुन और धनु राशि वालों को पूरे साल शुभ परिणाम दे सकता है.
वृषभ- हिंदू नववर्ष 'विक्रम संवत 2081' पर सूर्य ग्रहण का संयोग करियर में उन्नति के योग बनाएगा. आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है. आय में वृद्धि हो सकती है. यह दुर्लभ संयोग व्यापारी जातकों को भी अच्छा मुनाफा कराएगा. भौतिक सुख और सुविधाएं बढ़ेंगी. वाहन, दुकान या मकान की खरीदारी करने के योग बनेंगे.
मिथुन- इस वर्ष मिथुन राशि के जातकों की भी आय बढ़ सकती है. किसी पुराने निवेश से लाभ हो सकता है. खर्चों के बावजूद बैंक बैलेंस बढ़त पर रहेगा. मिथुन राशि वालों के घर-परिवार में खुशहाली आएगी. बच्चों का पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संबंध बेहतर होते जाएंगे.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












