)
Healthy Diet in Winter: सिर्फ जनवरी में पी लें इस पत्ते का काढ़ा, पूरे साल आपसे 2KM दूर रहेगी बीमारी...
Zee News
नया साल आ गया है और साथ में हर बार की तरह अपने साथ ठंड भी लेकर आया है. कड़ाके की सर्दी से हर कोई परेशान है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड भरी सिसकी से लोग सहम रहे हैं. कारोबार से लेकर चलह-पहल में भी असर देखने को मिल रहा है.
Healthy Diet in Winter: नया साल आ गया है और साथ में हर बार की तरह अपने साथ ठंड भी लेकर आया है. कड़ाके की सर्दी से हर कोई परेशान है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड भरी सिसकी से लोग सहम रहे हैं. कारोबार से लेकर चलह-पहल में भी असर देखने को मिल रहा है. ऐसी कड़कती ठंड में आपके शरीर को बीमारी भी घेर लेती है. इन दिनों खांसी-जुकाम से लेकर त्वचा से संबंधित बीमारी हो जाती है.
More Related News
