
Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या के विकेट पर मचा बवाल, विकेट पर नहीं लगी गेंद फिर भी बोल्ड... Video
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हार्दिक पंड्या के विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है. हार्दिक का विकेट डेरिल मिचेल ने लिया था. स्लो मोशन फुटेज में साफ दिख रहा था कि गेंद स्टंप्स पर नहीं लगी. लैथम ने गेंद को विकेट के ऊपर से इकट्ठा करते समय बेल को फ्लिक कर दिया था, जिसके चलते लाइट जली थी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (18 जनवरी) को हैदराबाद में खेला गया. इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या कुछ खास नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक पंड्या का विकेट डेरिल मिचेल ने लिया. हालांकि, अब हार्दिक पंड्या के विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है.
दिग्गज क्रिकेटर्स तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं. यह पूरा वाकया भारतीय पारी के 40वें ओवर में हुआ. हार्दिक उस ओवर में मिचेल की गेंद पर कट शॉट मारने के चक्कर में पूरी तरह गच्चा खा गए जिसके बाद गिल्लियां जल उठीं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अपील की जिसके चलते मैदानी अंपायरों ने फैसले के लिए थर्ड अंपायर के पास जाना सही समझा.
वैसे स्लो मोशन फुटेज में साफ दिख रहा था कि गेंद स्टंप्स पर नहीं लगी. विकेटकीपर टॉम लैथम ने गेंद को विकेट के ऊपर से इकट्ठा करते समय बेल को फ्लिक कर दिया था, जिससे स्टंप्स की लाइट जली थी. लैथम के दस्ताने स्टंप्स के काफी करीब थे. लेकिन तीसरे अंपायर को लगा कि आउट होने से इसका कोई लेना-देना नहीं है. हार्दिक ने आउट होने से पहले शुभमन गिल साथ 74 रनों की साझेदारी की. टीवी अंपायर ने फैसला सुनाने से पहले काफी समय वक्त लिया.
Out or Not Out? Hardik Pandya’s strange dismissal 🤔 📹📹https://t.co/teZPDiFWn5 #TeamIndia #INDvNZ
वसीम जाफर ने कहा कि हार्दिक के साथ सही नहीं हुआ है. जाफर ने लिखा, 'बॉल और बेल्स के बीच की दूरी साफ है. गेंद दस्तानों के अंदर है, गिल्लियां अभी जली नहीं हैं. दस्तानों से छूने के बाद बेल्स जली. हार्दिक के साथ ठीक नहीं हुआ.'
1. Clear gap between ball and bails. 2. Ball is inside gloves, bails not lit yet. 3. Bails lit after brush from gloves. Hardik robbed there. #INDvNZ pic.twitter.com/yoI4rF4t9I

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












