Happy Dhanteras 2021 Wishes: इस धनतेरस अपनों को कराएं पास होने का अहसास, दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश और बधाई!
ABP News
Happy Dhanteras Messsages 2021: 2 नवंबर 2021 को मंगलवार के दिन देशभर में लोग धनतेरस का त्योहार मनाएंगे. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.
Happy Dhanteras Messsages 2021: चंद घंटे बाद 2 नवंबर 2021, मंगलवार के दिन देशभर में लोग धनतेरस का त्योहार मनाएंगे. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी प्रकट हुए थे और तभी से इसी दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. कहते हैं कि धनतेरस से ही दिवाली पर्व की शुरुआत हो जाती है. इस दिन भगवान धनवंतरी के साथ मां लक्ष्मी और कुबरे देव की पूजा भी की जाती है. इतना ही नहीं, इस दिन खरीददारी का भी चलन है. इस दिन लोग सोना, चांदी, बर्तन, आभूषण, कपड़े और वाहन आदि खरीदते हैं. माना जाता है कि इस दिन जो भी चीज खरीदी जाती है वो सालभर में वृद्धिकर 13 गुणा बढ़ जाती है.
इस खास दिन आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं.