
Google Play Store पर मौजूद इन 4 'खतरनाक ऐप्स' को आपने किया डाउनलोड? फौरन करें डिलीट
AajTak
Google Play Store पर 4 खतरनाक ऐप्स को लेकर रिपोर्ट किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स को अगर आपने डाउनलोड किया है तो फौरन डिलीट कर दें. ये ऐप्स मैलवेयर के साथ आते हैं. इससे यूजर्स का डेटा चोरी होने का भी डर रहता है.
Android Apps डाउनलोड करने के लिए Google Play Store को काफी ज्यादा सिक्योर समझा जाता है. लेकिन, कई बार स्कैमर्स कंपनी को चकमा देकर मैलवेयर वाले ऐप्स को प्ले स्टोर पर लिस्ट कर देते हैं. इससे यूजर्स की सेफ्टी खतरे में आ जाती है.
ये ऐप्स यूजर्स के सेंसेटिव डेटा की चोरी करते हैं. फिर डेटा की मदद से फाइनेंशियल फ्रॉड को अंजाम देने की कोशिश की जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप सावधानी बरतें. हाल में आई रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल प्ले स्टोर पर 4 मैलेशियस एंड्रॉयड ऐप्स को लिस्ट किया गया है.
Malwarebytes ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि इन 4 खतरनाक ऐप्स को 1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. इन ऐप्स में Trojan पाए गए हैं. ये ऐप्स हिडेन ऐड्स के साथ आते हैं. HiddenAds मैलवेयर होने की बावजूद इन ऐप्स को अभी प्ले स्टोर से हटाया नहीं गया है.
इन ऐप्स को तुरंत करें डिलीट:-
1. Bluetooth Auto Connect
2. Bluetooth App Sender

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












