
Google ला रहा है कमाल के फीचर, मिल जाएगा भूकंप का Alert
Zee News
देश-दुनिया में लगातार कहीं न कहीं भूकंप आते रहते हैं. इस मामले में Google जल्द ही मोर्चा संभालने जा रहा है. कुछ देशों में Google भूकंप का अलर्ट फीचर लॉन्च करेगा.
नई दिल्ली: देश-दुनिया में लगातार कहीं न कहीं भूकंप आते रहते हैं. इस मामले में Google जल्द ही मोर्चा संभालने जा रहा है. कुछ देशों में Google भूकंप का अलर्ट फीचर लॉन्च करेगा. यह फीचर भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल Google ने अभी नहीं दी है. यूजर्स को भूकंप के अलर्ट को ऑफ करने का भी विकल्प मिलेगा Google का भूकंप अलर्ट पहले से अमेरिका के कुछ इलाकों के लिए था, लेकिन अब इसे ग्रीस और न्यूजीलैंड के लिए भी जारी कर दिया गया है. Android यूजर्स के पास भूकंप के अलर्ट को ऑफ और ऑन करने का भी विकल्प होगा. अमेरिका के वॉशिंगटन के यूजर्स को पिछले साल मई में आए भूकंप के बारे में अलर्ट Google के जरिए मिला था. The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, Google की इस सेवा की कुछ सीमाएं भी हैं. Google का यह अलर्ट संभवतः कुछ सेकेंड पहले प्राप्त हो सकता है, जो बहुत अधिक समय नहीं है. भूकंप केंद्र से दूर स्थित लोगों को इसकी जानकारी कुछ समय पूर्व मिल जाती है.More Related News
